आगरा। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आज आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग कैडेट्स ने आगरा किला पर देशी विदेशी पर्यटकों का फूलमाला पहनकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को भारत के राष्ट्रीय पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताया। उन्होंने कैडेट्स को कहा की यदि भारत की ऐतिहासिक विरासत को समझना है तो इसके लिए देशभर में भ्रमण करना होगा। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक महत्व के दर्शनीय स्थलों को सहेज कर तथा स्वच्छ रखने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका को भी रेखांकित किया।
पर्यटकों का स्वागत करने वालों में राजीव कुमार गर्ग, एसयूओ मनस्वी चौधरी, यूओ तरूशी सारस्वत, कैडेट आराध्या भट्ट, प्रिया, अनु, मोनिका, प्राची पाठक, प्रिया, एकांश, राहुल देशवाल, आलोक सिंह, अमर प्रताप सिंह, राघवेंद्र दुबे, ललित, शालू, भावना, यामिनी चाहर, तमन्ना परमार आदि कैडेट्स थे।