कप्तान ने की विभागीय सर्जरी: चलाई तबादला एक्सप्रेस, इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के साथ हेड कांस्टेबल के भी तबादले

Faizan Khan
2 Min Read

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभागीय सर्जरी को अंजाम देते हुए जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के दृष्टिगत इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के साथ हेड कांस्टेबल के भी तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनवरी महीने की शीतलहरी ठंड के बीच तकरीबन डेड दर्जन इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के साथ-साथ हेड कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल के तबादले कर विभाग में गर्मी उत्पन्न कर दी है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे इंस्पेक्टर को कप्तान ने अपराध शाखा में तैनाती दी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की ओर से जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर किशोरी लाल शर्मा को अपराध शाखा में भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश को पुलिस लाइन से निकालकर अपराध शाखा में तैनाती दी गई है। कचहरी चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक राहुल कुमार का तबादला करते हुए एसपी द्वारा अब उन्हें हापुड़ नगर की साइलो-1 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना सिंभावली पर तैनात दरोगा नवनीत कुमार को सब चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

See also  रामनाथ सिकरवार कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, अमित सिंह पर शहर अध्यक्ष बने

उप निरीक्षक सौरभ गंगवार को थाना हापुड़ नगर से हटाकर सिकंदर गेट चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चुनाव सेल में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा राधेश्याम को एसपी ने कचहरी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। उप निरीक्षक अनीस अहमद को पुलिस लाइन से हटकर कोठी गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

उप निरीक्षक सुधीर कुमार को पुलिस लाइन से निकालकर कुचेसर चौपला चौकी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक नितिन वर्मा को थाना कपूरपुर से हटाकर टीपी नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक कामेश सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर यातायात पुलिस में तैनाती दी गई है। अन्य हेड कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल की ट्रांसफर सूची इस प्रकार है…..

See also  आगरा के दरोगा को लुटेरों ने गोली मारी, कार लूटकर भाग रहे थे बदमाश, घायल दरोगा का हुआ ऑपरेशन, अस्पताल पहुंचे परिजन

See also  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का घेराव करेगी
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment