सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन: एटा में मामला

सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन: एटा में मामला

admin
2 Min Read
demo pic

एटा के जैथरा में सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन, दुकान दूसरे पंचायत के निवासी को आवंटित, दुकान आवंटन में कोरम पूरा नहीं किया गया, उप जिलाधिकारी से शिकायत कर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग

 जैथरा,एटा (प्रदीप यादव) : उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में विकासखंड जैथरा के अंतर्गत सरकारी राशन की दुकान नियम विरुद्ध तरीके से आवंटन करने का आरोप लगा है। उप जिलाधिकारी अलीगंज से शिकायत कर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता का आरोप

शिकायतकर्ता का आरोप है कि नई सरकारी गल्ले की दुकान ऐसे व्यक्ति के नाम आवंटित की गई है, जो दूसरी पंचायत का निवासी है। दुकान आवंटन में कोरम पूरा नहीं किया गया है।

See also  Delhi Liquor Scam Case: सांसद संजय सिंह की याचिका पर ईडी को सुप्रीम कोर्ट का‌ नोटिस

विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत खिरिया नगर शाह में गांव खरौली, नगला बिजू व नगला सुमिरत तीन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित हैं। ताकि पात्रों को सुलभता से राशन मुहैया कराया जा सके।

शिकायतकर्ता ने उप जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि परौली सुहागपुर निवासी शिवराम के नाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का नियम विरुद्ध तरीके से आवंटन किया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आवंटित दुकान का स्वामी उस पंचायत का निवासी भी नहीं है। कोरम भी पूरा नहीं किया गया है।

फिर भी दुकान का रहस्यमय आवंटन कैसे हुआ है? इसकी जांच कर उप जिला अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

See also  महाकुम्भ 2025: कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अद्भुत दृश्य
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement