एटा के जैथरा में सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन, दुकान दूसरे पंचायत के निवासी को आवंटित, दुकान आवंटन में कोरम पूरा नहीं किया गया, उप जिलाधिकारी से शिकायत कर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग
जैथरा,एटा (प्रदीप यादव) : उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में विकासखंड जैथरा के अंतर्गत सरकारी राशन की दुकान नियम विरुद्ध तरीके से आवंटन करने का आरोप लगा है। उप जिलाधिकारी अलीगंज से शिकायत कर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता का आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नई सरकारी गल्ले की दुकान ऐसे व्यक्ति के नाम आवंटित की गई है, जो दूसरी पंचायत का निवासी है। दुकान आवंटन में कोरम पूरा नहीं किया गया है।
विकासखंड जैथरा की ग्राम पंचायत खिरिया नगर शाह में गांव खरौली, नगला बिजू व नगला सुमिरत तीन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित हैं। ताकि पात्रों को सुलभता से राशन मुहैया कराया जा सके।
शिकायतकर्ता ने उप जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि परौली सुहागपुर निवासी शिवराम के नाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का नियम विरुद्ध तरीके से आवंटन किया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आवंटित दुकान का स्वामी उस पंचायत का निवासी भी नहीं है। कोरम भी पूरा नहीं किया गया है।
फिर भी दुकान का रहस्यमय आवंटन कैसे हुआ है? इसकी जांच कर उप जिला अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।