अमेठी: अमेठी जिले में एक एलएलबी छात्रा पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. सुल्तानपुर जिले की रहने वाली छात्रा ने रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव निवासी गिरिजेश पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि हमले के बाद आरोपी ने उसकी पिटाई भी की, उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया और 1200 रुपये लेकर फरार हो गया.
छात्रा के अनुसार, 17 जनवरी को वह दीवानी न्यायालय से अपने घर लौट रही थी. रास्ते में गिरिजेश ने उससे अश्लील बातें कीं और उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी. छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को बुलाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीनकर फेंक दिया.
आरोप है कि जब छात्रा अपना मोबाइल उठाने के लिए झुकी, तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आई हैं. इसके बाद आरोपी छात्रा के पास रखे 1200 रुपये छीनकर मौके से फरार हो गया.
पीड़िता ने रामगंज थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छात्रा की तहरीर (लिखित शिकायत) पर आरोपी गिरिजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रामगंज थाने के एसओ (स्टेशन ऑफिसर) अजयेंद्र पटेल ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि गिरिजेश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.