झांसी: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री जुनैद अहमद ने नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की बैठक में अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोलर फेंसिंग तार योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें।
योजनाओं की समीक्षा और निर्देश
विकास भवन सभागार में हुई इस बैठक में सीडीओ ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के तहत भुगतान में आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए शासन को पत्र लिखें।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम और नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग जैसी योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत ₹16.57 लाख के बजट के मुकाबले ₹16.34 लाख खर्च किए जा चुके हैं।
इसके अलावा, बैठक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (कृषि यंत्रीकरण) और परंपरागत कृषि विकास योजना सहित अन्य कई योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद किसानों और संस्थाओं ने योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
इस मौके पर उप निदेशक कृषि श्री एम.पी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री प्रशांत सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद थे।