अंतर्महाविद्यालयी ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने किया प्रतिभाग
आगरा (किरावली)। कस्बा स्थित चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय, मंगलवार को ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बना। विश्विद्यालय स्तर से बड़े खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी काबिलियत सिद्ध की।
आपको बता दें कि महाविद्यालय प्रांगण में अंतर्महाविद्यालयी ग्रीको रोमन एवं फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक चौधरी बाबूलाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कुल 26 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहली बार इतनी टीमों का प्रतिभाग देखकर विश्विद्यालय के अधिकारी भी बेहद खुश नजर आ रहे थे।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मौनी बाबा की पावन धरा शुरू से ही ऐतिहासिक कार्यक्रमों की मेजबान रही है। वृहद स्तर पर आयोजित हो रहे इस खेलकूद आयोजन से स्थानीय खेलकूद प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। क्षेत्र में खेलकूद सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सींगना में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री को पत्राचार किया गया है।
विश्विद्यालय के कुलसचिव राजीव कुमार ने कहा कि आगामी समय में भी अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने समस्त विजई प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर विजेताओं का सम्मान किया। निदेशक डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल, दोनों वर्गों की प्रतियोगिता की मेजबानी और आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा।
इस मौके पर पूर्व कुलपति डॉ सुगम आनंद, चेयरमैन प्रवीना सिंह, विश्विद्यालय खेलकूद प्रभारी डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ जयदीप शर्मा, घूरेलाल आर्य, अग्रज प्रताप सिंह, निदेशिका शिवानी चौधरी आदि थे।