सुमित गर्ग,
आगरा। सैया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भिड़ावली में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए तरह-तरह की आकर्षक दुकानें सजाईं।मेले में घर में बने खिलौने, हस्तशिल्प, चित्रकला, भोजन सामग्री और छोटे खेलों की दुकानों ने सबका मन मोह लिया। बच्चे उत्साह के साथ शिक्षकों व साथियों का स्वागत करते, कीमत बताते और सौदेबाजी करते दिखाई दिए। शिक्षकों ने भी विभिन्न दुकानों से सामान खरीदकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रधानाध्यापक रश्मि शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी, संवाद कौशल और टीमवर्क जैसी क्षमताओं को विकसित करते हैं। आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने पर उन्होंने समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार जताया।
बाल मेले के दौरान विद्यालय परिसर पूरे दिन चहल-पहल से भरा रहा। इस अवसर पर सहायक अध्यापक निर्मला, शिक्षा मित्र ममता शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शिवसिंह सहित पूरा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
