1988 में हुए थे सेना में भर्ती, करीब 37 साल की देश की सेवाआगरा (सिकंदरा)। सीआईएफ के जवान की मौत के बाद के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। करीब 37 साल देश की सेवा करने के बाद शनिवार रात्रि को उनकी सांस थम गई। राजकीय सम्मान के साथ जवान के पैतृक गांव लोहकरेरा गांव में अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि थासीआईएसएफना सिकंदरा के गांव लोहकरेरा भीमसेन 1988 में सीआईएफ सेना में भर्ती हुए थे। लंबे समय से कैंसर की बीमारी ग्रसित चल रहे थे। जिनका इलाज दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल में चल रहा था। शनिवार रात्रि को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार सुबह उनके शब को पैतृक गांव लाया गया। जहां सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। परिजन ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा के झारलीय एनटीपीसी में तेनात थे। जिनकी दो बेटे रविनेश और नामित है। जो अपने प्रतिष्ठान चला रहे है।
सीआईएसएफ के जवान की मौत, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई
Leave a Comment

