मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भीतर छात्र ने अपने ही साथ शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा के साथ मारपीट कर दी। विश्वविद्यालय के भीतर सरेआम छात्रा के मुंह पर तमाचे जड़े जाने का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मारपीट के आरोपी छात्र और छात्रा को सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्रा की सरेआम पिटाई की जा रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर बैठा हुआ छात्र अपने साथ बैठी छात्रा के ऊपर अचानक हमला बोलते हुए उसके ऊपर थप्पड़ों की बौछार कर देता है। तकरीबन 5 सेकंड के भीतर वह एक के बाद एक छात्रा के गाल पर 5 तमाचे जड़ देता है, हालांकि इस दौरान छात्रा खुद का बचाव करती हुई दिखाई दे रही है, मगर आरोपी छात्र उसके गाल पर ताबड़तोड़ तमाचे जड़े जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले का संज्ञान लेते हुए छात्र छात्रा को समस्त प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 5 अप्रैल का यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर का होना बताया जा रहा है। जिस छात्रा पर थप्पड़ों की बरसात की गई है वह यूनीवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है और आरोपी छात्र भी नर्सिंग विभाग तक स्टूडेंट होना बताया गया है।