फतेहपुर सीकरी नगर में एक अक्टूबर को होगा स्वच्छता अभियान

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) । स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत फतेहपुर सीकरी नगर में एक अक्टूबर को 10 बजे से 11 बजे तक एक घण्टा श्रमदान कर नगर में सफाई की जाएगी। इस अभियान में नगर पालिका परिषद के सभासदगण, अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक शामिल होंगे।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शबनम मौहम्मद इस्लाम ने नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभासदगण, अधिकारी कर्मचारी को स्वच्छता अभियान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छता से ही हमारा स्वास्थ्य और समाज स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने शहर को स्वच्छ बनाएं।

See also  किरावली पुलिस ने गांजा तस्कर दबोचा, मौके से गांजा और मोटरसाइकिल बरामद

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी केके भडाना, सफाई निरीक्षक नीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सभासद नौनिहाल सिंह, सईद अहमद, मौहम्मद इस्लाम, हनी सभासद, मनीष बसंल सभासद, मुरारी, राकेश माहौर, विनोद वाल्मीक, प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

श्रमदान कार्यक्रम की रूपरेखा

श्रमदान कार्यक्रम के तहत नगर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, पार्कों, गलियों और नालियों की सफाई की जाएगी। साथ ही, कूड़े-कचरे को एकत्र कर उसे डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाएगा।

See also  किरावली पुलिस ने गांजा तस्कर दबोचा, मौके से गांजा और मोटरसाइकिल बरामद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement