PM मोदी के जन्‍मद‍िन पर चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू #Kheragarh

खेरागढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी सभासद गणों एवं भाजपा संगठन पदाधिकारी गण समाजसेवी बंधुओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

Sumit Garg
2 Min Read
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू
Highlights
  • खेरागढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी सभासद गणों एवं भाजपा संगठन पदाधिकारी गण समाजसेवी बंधुओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

Agra (खेरागढ़) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार सुबह से ही कस्बे को साफ करने का अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर खेरागढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी सभासद गणों एवं भाजपा संगठन पदाधिकारी गण समाजसेवी बंधुओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। PM मोदी के जन्‍मद‍िन पर चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू #Kheragarh

FB IMG 1726559747885 PM मोदी के जन्‍मद‍िन पर चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू #Kheragarh

इस कार्यक्रम के तहत सभी नगर वासियों से अभियान में अपना जन सहयोग देने की अपील करते हुए सभी को शुभकामनाएं, बधाई दी।

See also  परोपकार के मामले में आगरा पहले नंबर पर : प्रो. बघेल

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सफाईकर्मी हर समय सफाई कराने को हमेशा तैयार रहता है लेकिन लोग इधर -उधर कूड़ा न फेंका करें, जिससे गंदगी बढ़ती है।

FB IMG 1726559745028 PM मोदी के जन्‍मद‍िन पर चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू #Kheragarh

कस्बावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी. 2014 पीएम मोदी ने लाल किला में तिरंगा फहराकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था. पहले लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते थे। लेकिन अभियान के बाद कई बदलाव आए. स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया गया और माता-बहनों का सम्मान बढ़ा।

See also  Weather Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर के साथ घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी; जानें अपने शहर का हाल

See also  चेक डिसऑनर के आरोपी को सजा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.