शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। थाना डौकी क्षेत्र मे विगत गुरुवार की रात्री एक कपडे के शोरूम मे भीषण आग लग गई।जिसमें लाखों रुपये के कपडे जलकर खाक हो गए।
सत्यप्रकाश पुत्र देवलाल निवासी नूरपुर तनौरा डौकी की कबीस चौराहे पर राहुल क्लोथ स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है।विगत गुरुवार की शाम सत्यप्रकाश और उनका बेटा रोजाना की तरह अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने गांव चले गए।रात लगभग डेढ बजे पुलिस ने दुकान में आग लगने की सूचना सत्यप्रकाश को मोबाइल पर सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सत्यप्रकाश दौडकर प्रतिष्ठान का ताला खोला तभी एक दम से आग के शोले निकलने लगे।
आग की जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।पास के मकान की समरसेबल चलवा कर लगभग तीन घंटे मे आग पर काबू पाया जा सका।