CM YOGI ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पखारे पैर और चुनरी भेंट कर कराया भोजन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर गुरुवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया. नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र (नवीन भंडारा भवन) में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया.

मख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया. चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये. उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत, आदि का तिलक लगाया. दुर्वा से अभिषेक किया. चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद वहां मौजूद करीब तीन सौ की संख्या में कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से घण्टी बजाकर आरती भी उतारी.

See also  आगरा: पुलिस मुठभेड़ में हत्याकांड का आरोपी अरबाज गिरफ्तार, दो राउंड कारतूस, तमंचा व मृतक के फोटो बरामद

सभी को मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने तिलक लगाया. इन सभी को भी चुनरी व गमछा ओढ़ाकर दक्षिणा प्रदान किया गया. पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा. कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया.
कन्या पूजन के अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्याओं व बटुकों से निरंतर आत्मीयता से बातचीत करते रहे. भोजन व्यवस्था की कमान खुद संभालकर यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे, इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.

See also  आगरा में एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

पूजन के दौरान काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, चचाईराम मठ के महंत पंचानन पुरी, गोरखनाथ मंदिर के द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, विनय गौतम आदि मौजूद रहे. सीएम योगी ने इसके पहले सुबह पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की.

सीएम योगी ने कहा कि धर्म को हम उपासना विधि मानने की कोशिश न करें. उपासना विधि किसी एक विशिष्ट पद्धति को लेकर उसके प्रति आग्रही बनाती है, वहीं धर्म एक व्यापक अवधारणा है जो हमें कर्तव्य, सदाचार व नैतिक मूल्यों से जोड़ते हुए सन्मार्ग पर चलकर एक रचनात्मक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर करता है.

See also  हनीट्रैप मामला: दूसरे दिन भी सामने नहीं आए मंत्री, लीपापोती करने में जुटी भाजपा और कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के अलग-अलग स्थलों व अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थित में सम्पन्न हुआ है. कल से लेकर अभी तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंचे हैं.

See also  हनीट्रैप मामला: दूसरे दिन भी सामने नहीं आए मंत्री, लीपापोती करने में जुटी भाजपा और कांग्रेस
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment