किरावली। कस्बा किरावली के वार्ड 9 मोहल्ला पठानान में दिवंगत पूर्व सभासद का नाम विहीन बोर्ड स्टैंड, विद्युत पोल से सटकर लगा है। जिसके कारण स्टैंड में करंट आने का खतरा बना रहता है।
इस मामले को लेकर यूसुफ पुत्र भूरा ने डीएम आगरा को लिखित शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक वार्ड के दबंग सभासद दानिश कुरैशी और उसके साथियों के दवाब में स्टैंड को नहीं हटाया जा रहा है। विगत में अधिशासी अधिकारी द्वारा लिपिक को स्टैंड हटाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद आज तक स्टैंड नहीं हट सका है। सभासद और उसके साथियों द्वारा इस मामले में लगातार मुकदमे की धमकी दी जा रही है। यूसुफ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसकी बेटी स्टैंड में दौड़ रहे करंट लगने से बाल बाल बची थी। स्टैंड नहीं हटने की स्थिति में मोहल्ले में कभी भी जनहानि हो सकती है। डीएम ने इस मामले में एसडीएम किरावली को जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।