पेट में दर्द व पीलिया की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था मरीज
8 घंटे तक चली सर्जरी के बाद कैंसर को हटाया
आगरा। एस. एन. मेडिकल कॉलेज में गेस्ट्रोसर्जरी विभाग में पैनक्रियाज कैंसर के मरीज की सफल सर्जरी की गई। मरीज को पेट दर्द व पीलिया की समस्या थी। जाँच में मरीज को पैनक्रियाज का कैंसर निकला। उक्त मरीज का ऑपरेशन 8 घंटे चला।जिसको 7 दिन बाद छुट्टी दे गई।
डॉ. विजय कुमार सैनी व डॉ. चंदन चटर्जी के द्वारा ऑपरेशन किया गया। जो पूर्णता: सफल रहा। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया टीम के डॉ.अर्पिता,डॉ.राजीवपुरी एवं डॉ.दीपक का योगदान रहा। रेडियोडाईगनोसिस विभाग से डॉ. हरीसिंह का योगदान रहा। रेजीडेन्टस डॉ. निलांसा,डॉ. श्रेया डॉ. रेनू का भी सहयोग रहा।
डॉ विजय सैनी, सहायक आचार्य, गेस्ट्रोसर्जरी ने बताया की मरीज के पैनक्रियाज के कैंसर की सर्जरी की गई है। जो की बड़ी सर्जरी होती है। इसमें आमाशय, पित्त की नली, छोटी आंत व अग्न्याशय के कैंसर को काटकर हटाया जाता है। इसके बाद इसमे छोटी आंत को काटकर नये सिरे से पैनक्रियाज , पित्त की नली व अग्न्याशय से जोड़कर नया रास्ता बनाया जाता है। कई बार खून की नली पोर्टल वेन को काटकर भी दुबारा जोड़ा जाता है या ग्राफ्ट् लगाया जाता है।