आगरा (किरावली)। कस्बा किरावली स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर चल रहा किसानों का धरना, शनिवार को 18वें दिन भी जारी रहा। विद्युत अधिकारियों और धरनारात किसानों के बीच अभी तक सहमति की गुंजाइश नहीं बनती दिख रही है। किसानों का धरना दिनोंदिन व्यापक रूप लेता जा रहा है।
शनिवार को धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता एवं खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने किसानों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने किसानों की मांगों से सहमति जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। आम उपभोक्ताओं से लेकर किसानों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।
उधर विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को आनन फानन में चौधरी दिलीप सिंह के नलकूप कस कनेक्शन जोड़ दिया। इस मौके पर रविंद्र चाहर, सीताराम, अनेक सिंह, गीतम इंदौलिया, बाबूलाल वाल्मीकि, गंगाराम माहौर, मगलसेन, गंभीर सिंह आदि थे।