किसानों के धरने पर कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार ने दिया समर्थन

admin
By admin
1 Min Read

आगरा (किरावली)। कस्बा किरावली स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर चल रहा किसानों का धरना, शनिवार को 18वें दिन भी जारी रहा। विद्युत अधिकारियों और धरनारात किसानों के बीच अभी तक सहमति की गुंजाइश नहीं बनती दिख रही है। किसानों का धरना दिनोंदिन व्यापक रूप लेता जा रहा है।

शनिवार को धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता एवं खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने किसानों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने किसानों की मांगों से सहमति जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। आम उपभोक्ताओं से लेकर किसानों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

See also  जल्द इंसाफ दिलाने वाले पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित

धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।

उधर विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को आनन फानन में चौधरी दिलीप सिंह के नलकूप कस कनेक्शन जोड़ दिया। इस मौके पर रविंद्र चाहर, सीताराम, अनेक सिंह, गीतम इंदौलिया, बाबूलाल वाल्मीकि, गंगाराम माहौर, मगलसेन, गंभीर सिंह आदि थे।

See also  किसान इंटर कालेज बादशाहपुर में मुन्ना भाई पकड़ा, सूचना पर पहुँचे एसडीएम व तहसीलदार ने कार्यवाही की संस्तुति की
Share This Article
Leave a comment