सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Faizan Khan
2 Min Read

सिरौली। जनपद के सिरौली थानें में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सिरौली थाना में तैनात सिपाही अरुण यादव (25) निवासी ग्राम फौलादपुर थाना धनोरा जनपद अमरोहा ने ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे मे जाकर राइफल से गोली मार ली। गोली मारने से पहले मृतक ने अपना मोबाइल कर स्विच ऑफ कर दिया था। मामले की सूचना मिलते ही एसपी साउथ मानुष पारीक और सीओ दीपशिखा अहिबरन मौके पर पहुंचे।

See also  Etah News: डीएम प्रेम रंजन सिंह की संवेदनशीलता, सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को मिला मृत्यु प्रमाण पत्र

जानकारी के मुताबिक सिपाही अरुण यादव की महाशिवरात्रि पर गुलाड़िया स्थित गौरी शंकर शिव मंदिर पर ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी करने के बाद सिपाही ने अपने कमरे में जाकर राइफल को गर्दन के पास रखकर उसका ट्रिगर दबा दिया।

राइफल की आवाज़ सुनकर लोग उसके कमरे की तरफ भागे तो सिपाही क़ी शरीर पर खून बह रहा था। पुलिस घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सिपाही के परिवारवालों को उसकी मौत की सूचना दी।

See also  वाराणसी: 128 वर्षीय पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का निधन

जैसे ही सिपाही की मौत की खबर उसके परिवार को लगी, उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

 

See also  सांसद राजकुमार चाहर ने जुगसेना और सींगना में किसानों से मुलाकात की, नष्ट की गई फसलों का लिया जायजा
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement