अलीगढ़ । जिले में जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही जनता के साथ बेईमानी कर रही है। जिले के गंगीरी क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गए व्यक्ति की बेहोशी की हालत में एक सिपाही ने ही जेब साफ कर दी। आरोपित सिपाही को लाइन कर दिया गया है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
जानकारी के अनुसार जलालपुर निवासी युवक की गंगीरी के गांव कुतबपुर में ससुराल शादी में शामिल होने के लिए गया था। बरात पहले निकल जाने के चलते वह बारात में शामिल नहीं हो सका। इसके बाद उसने गंगीरी के तेहरामोड पर शराब पी। नशे की हालत में वह वहीं एक मेडिकल स्टोर के बाहर बेंच पर सो गया। रविवार सुबह उठा तो उसकी जेब में रखे रुपये और मोबाइल गायब था। पूरी घटना उसने दुकान स्वामी को बताई। इसके बाद दुकान स्वामी ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा तो हैरान रह गया। उसकी जेब से पर्स निकालते हुए एक सिपाही दिखा।
मामला पुलिस तक गया तो पता चला कि उस दिन थाने में तैनात सिपाही सिपाही हरिओम था। मामला गंभीर होने पर एसओ रात में ही गोपनीय रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी। इसके बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी देहात पलाश बंसल ने इसकी पुष्टि की है।
