सुल्तान आब्दी
प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है संवैधानिक ज्ञान- नवेंदु
झाँसी- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग में भीमा फाउंडेशन, वी द पीपुल अभियान के सहयोग से “संवैधानिक मूल्यों आधारित एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल्यों, जैसे न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता और धर्मनिरपेक्षता के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वी द पीपुल अभियान के नवेन्दु ने संविधान के महत्व और उसमें निहित मूल्यों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने संविधान की भूमिका, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, तथा लोकतंत्र की नींव रखने वाले मूल्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को समझाते हुए छात्रों को संविधान का प्रयोग वंचित वर्गों के उत्थान हेतु संवैधानिक मूल्यों के आत्मसात की प्रेरणा दी।
कार्यशाला में समूह चर्चा, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज़ जैसे इंटरेक्टिव सत्रों ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। सभी प्रतिभागियों को अंत में प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
कार्यशाला के संयोजक मुकेश कुमार एडवोकेट ने कार्यशाला के उद्देश्यों के विषय में अगवत कराया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ यतीन्द्र मिश्र ने, संचालन क्षेत्रीय कार्य समन्वयक डॉ मुहम्मद नईम ने एवं आभार आराधना निराला एडवोकेट ने व्यक्त किया। कार्यशाला के अंत में सभी को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ नेहा मिश्रा, डॉ अनूप कुमार, श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी, जानकी प्रसाद, चन्द्रभान चकारा, उमेश, दीपेश पटेल, श्रेया सक्सेना, सुमन्त समाधिया, मनीष कुमार, मोहित, अंकिता विश्नोई आदि उपस्थित रहे ।
