असहाय महिला का सहारा बना उपभोक्ता आयोग, बीमित राशि मिली

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक असहाय महिला को राहत प्रदान करते हुए उसकी म्रत भैंस की बीमित राशि के रूप में 77,185 रुपये का चैक सौंपा है। आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार और सदस्य डा. अरुण कुमार ने यह निर्णय लिया।

मामले का विवरण

श्रीमती गुड़िया रानी ने अपने अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा के माध्यम से उपभोक्ता आयोग में मुकदमा दायर किया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत उन्होंने पांच महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह बनाया और यूको बैंक से भैंस खरीदने के लिए लोन लिया। भैंसों का बीमा नेशनल इंश्योरेंस से कराया गया था।

See also  आगरा में माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए काउंसलिंग शिविर आयोजित

15 मई 2013 को गुड़िया रानी की भैंस की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होंने बीमा कंपनी को सूचना दी और भैंस का पोस्टमार्टम कराकर बीमित राशि प्राप्त करने के लिए क्लेम किया। जब बीमा कंपनी ने क्लेम नहीं दिया, तो गुड़िया रानी ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में मामला दर्ज कराया।

आयोग का आदेश

आयोग ने बीमा कंपनी को आदेश दिया कि वह गुड़िया रानी को भैंस की बीमित राशि और मानसिक कष्ट तथा वाद व्यय के रूप में 15 हजार रुपये अदा करें। बीमा कंपनी द्वारा उक्त राशि जमा करने के बाद, आयोग ने गुड़िया रानी को बुलाकर 77,185 रुपये का एकाउंट पेई चैक सौंपा, जिससे उसे राहत मिली।

See also  आगरा : ईंट से सिर कुचलकर हत्या: दो दिन बाद भी नहीं हुई युवक की शिनाख्त

 

 

See also  फर्जीवाड़े में गर्दन फंसती देख सुनियोजित रणनीति से बोला हमला
Share This Article
Leave a comment