शिवम गर्ग अग्रभारत,
मैनपुरी(घिरोर)।घिरोर क्षेत्र के ग्राम अलालपुर में श्री अवधूत आश्रम पर महंत सुखदेव जी महाराज की देखरेख में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है । इसमें क्षेत्र के रामभक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । ग्राम अलालपुर में बना आश्रम आसपास एवं दूर-दूर के लोगों के लिए बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है । आश्रम के संस्थापक महंत सुखदेव जी महाराज ने बताया कि हिंदुओं के आस्था का प्रतीक श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है ।
22 जनवरी का दिन सभी सनातन प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा दिन है लोगों को इस बड़े स्वर्णिम पल को उत्सव के तौर पर मनाना चाहिए । हजारों लाखों संत – महात्मा और नागरिकों के बलिदान के बाद यह स्वर्णिम अवसर आया है । रामायण पाठ में हिस्सा ले रहे रामकुमार सिंह चौहान ने बताया कि 22 तारीख को अखंड रामायण का समापन होगा उसके पश्चात भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन होगा ।