कॉरिडोर विवाद: लखनऊ तक पहुंची गूंज, वृंदावन पहुंचे मुख्यमंत्री के दूत अवनीश अवस्थी

Deepak Sharma
4 Min Read
कॉरिडोर विवाद: लखनऊ तक पहुंची गूंज, वृंदावन पहुंचे मुख्यमंत्री के दूत अवनीश अवस्थी

Mathura News, वृंदावन: ठा. बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास ट्रस्ट को लेकर चल रहा विवाद अब मुख्यमंत्री के दूत तक पहुंच गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने वृंदावन पहुंचकर गोस्वामी समाज और व्यापारियों के साथ गहन मंत्रणा की। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर विभिन्न पक्षों से बात करना और समाधान निकालना था।

अवनीश अवस्थी ने बांके बिहारी मंदिर में टेका माथा

वृंदावन पहुंचने पर अवनीश अवस्थी ने सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए और मंदिर की चौखट पर इत्र सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी की गद्दी पर मंदिर के अन्य सेवायतों के साथ बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के गठन को लेकर चर्चा की। वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से रजत गोस्वामी के साथ मंदिर ट्रस्ट को लेकर लंबी बातचीत की।

See also  Agra News : विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पहुंची पैसई

करीब एक घंटे चली इस वार्ता के बाद, अवस्थी मीटिंग करने के लिए टीएफसी (पर्यटक सुविधा केंद्र) रवाना हो गए। टीएफसी पहुंचने के बाद, अधिकारियों के साथ-साथ एक बार फिर व्यापारियों के साथ मंथन का दौर शुरू हुआ। अवनीश अवस्थी ने गोस्वामी जनों और व्यापारियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी।

कॉरिडोर को लेकर तीखी बहस: विरोध और समर्थन

बैठक के दौरान गोस्वामी जनों ने कॉरिडोर का काफी विरोध किया, जिससे अधिकारियों और गोस्वामी जनों के बीच कॉरिडोर को लेकर तीखी बहस भी हुई और वहां का माहौल काफी गर्म हो गया। सेवायत आकाश गोस्वामी ने आरोप लगाया कि बैठक में सिर्फ उन लोगों को बुलाया जा रहा है जो कॉरिडोर का समर्थन कर रहे हैं, जबकि विरोध कर रहे लोगों की आवाज बंद कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विरोध कर रहे लोगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और जबरदस्ती अपना निर्णय थोपा जा रहा है।

See also  सीतापुर में ट्रक की टक्कर से बाइक 100 मीटर तक घिसटी, चाचा-भतीजों समेत तीन की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

आशीष वशिष्ठ ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि समाज द्वारा दिए जा रहे विकल्पों को नहीं सुना जा रहा और कॉरिडोर बनाना कोई विकल्प नहीं है। बैठक समाप्त होने के बाद, अवनीश अवस्थी को पट्टिका लेकर विरोध कर रहे लोगों का सामना भी करना पड़ा।

सरकार की प्राथमिकता श्रद्धालु सुविधा, जल्द होगा निर्णय

मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण आज सभी अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है और समाज के सभी वर्ग के लोगों से सुझाव भी प्राप्त हुए हैं। अवस्थी ने आश्वासन दिया कि इन सुझावों को समाहित कर विकास का रास्ता निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने जोर दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिकता है। कॉरिडोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि “कार्य भी जल्दी होगा और निर्णय भी जल्दी लिया जाएगा।”

See also  पहले दो बेटियों की हत्या, फिर खुद की गर्दन काटी; मां ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम?

बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, एसपी सिटी राजीव कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में श्री बांके बिहारी जी मंदिर के कॉरिडोर के संबंध में गोस्वामियों, प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के साथ की गई।

क्या मुख्यमंत्री के दूत की यह यात्रा वृंदावन कॉरिडोर विवाद का कोई स्थायी समाधान निकाल पाएगी?

 

See also  आगरा में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement