पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, गौशाला कांड में था वांछित 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गौ तस्कर।
एटा । कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों हुईं गौकशी की दो घटनाओं में वांछित दो शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं।
शुक्रवार को थाना मलावन पुलिस द्वारा आसपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान बागवाला की ओर से आते एक बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों लोग बाइक को तेज गति से चलाकर सकीट की ओर भाग गए। थाना मलावन पुलिस द्वारा तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष, थाना सकीट पुलिस, एवं उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।
इस सूचना पर थाना सकीट पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जाने लगी तभी बावली नहर की पटरी के पास जीप की रोशनी देख झाड़ियों में से निकलकर कुछ  बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त सलमान उर्फ इबरार पुत्र सोनपाल निवासी मो. बंजारा, नदरई, कासगंज उम्र करीब 25 वर्ष  बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।
अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग में थाना सकीट में तैनात आरक्षी राहुल चौधरी पीएनओ  घायल हो गए। साथ ही मौके से भागे अभियुक्त नाजिम पुत्र मतबूल अली निवासी मो. जैदपुर खड्डा कालोनी, न्यू दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष को काम्बिंग कर समय करीब प्रातः 03.42 पर गिरफ्तार किया गया है। घायल आरक्षी तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों का लक्ष्मीपुर की गौ वंश हत्या में हाथ रहा है।

See also  शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
See also  शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment