जैथरा चेयरमैन के “चेहरे” पर फोड़े पटाखे, डीएम से शिकायत। पोस्टर पर शरारती तत्वों की करतूत, मामले में जांच की मांग

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा (एटा)। अराजक तत्वों ने नगर पंचायत चैयरमैन के ‘चेहरे’ पर खूब पटाखे फोड़े। मामला सामने आने के बाद जिम्मेदारों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इस घटना की नगर में खूब चर्चा हो रही है।
नगर पंचायत जैथरा में चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। नगर के मोहल्ला नेहरू नगर में तालाब के पास लगे वाटरकूलर पर चेयरमैन का पोस्टर लगा है। बताते हैं कि इस पोस्टर पर दीवाली की रात किसी अराजक तत्व ने खूब पटाखे फोड़े। जिससे पोस्टर पर लगा उनका फोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इसे चेयरमैन की घटती लोकप्रियता और विकास कार्यों में पारदर्शिता के अभाव के प्रति जनता के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय नगर पंचायत को हुई, तो खलबली मच गई।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।
नगरवासियों का कहना है कि नगर में सफाई, जल निकास की व्यवस्था, सड़क और नाली निर्माण जैसे मूलभूत कार्य अधर में पड़े हैं। शिकायतों पर सुनवाई न होने से नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है।

See also  सदर कोतवाली में तैनात SSI का फेसबुक व्हाट्सएप अकाउंट हैक, फर्जी आईडी के सहारे पैसों की वसूली करने का आरोप

नगर के लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत में अनियमितताएं हावी हैं। टेंडर और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता न होने का आरोप लगता रहा है। कहा गया कि जो वादे किए गए, उनमें से अधिकांश आज भी अधूरे हैं। ऐसे में यह घटना जनता के असंतोष का संकेत मानी जा रही है।

See also  आगरा: मानस नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement