हापुड़ के एक मोहल्ले में किराया न देने की एवज में मकान मलिक ने पति से उसकी पत्नी को ही मांग लिया। इतना ही नहीं मकान मालिक ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया। महिला का आरोप है कि इससे आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली। महिला ने मामले की एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एसपी से की गई शिकायत में महिला ने कहा कि वह और उसके पति दो बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहते थे। मकान मालिक द्वारा उनके पति से मकान का किराया मांगा गया। पति द्वारा किराया देने के लिए कुछ समय देने की बात कही। लेकिन मकान मालिक ने किराया का भुगतान करने के लिए कुछ समय देने से स्पष्ट इनकार कर दिया और मकान में बैठकर ही शराब पीने लगा।
साथ ही उनके पति को भी शराब पिलाई और उसके बाद दोबारा से मकान का किराया मांगा। लेकिन पति द्वारा किराया देने में असमर्थ होने की बात कही। जिस पर मकान मलिक ने किराए की एवज में उसकी पत्नी को सौंपने के लिए कहा।मकान मालिक ने उसके पति से कहा कि जब किराया हो जाए, तब अपनी पत्नी को ले जाना। आरोप है कि जिसका विरोध करने पर उसने दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। इस सबसे आहात होकर उसके पति ने 17 अक्तूबर को आत्महत्या कर ली।
महिला ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि संबंधित पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है।