फतेहाबाद क्षेत्र मे तीन स्थानों पर नहर की पटरी टूट जाने से किसानों की फसल जलमग्न

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

किसानों ने की मुआवजा दिलाने की मांग

शिव शंकर शर्मा

आगरा (फतेहाबाद)। गांव छोटी बसई और भोजपुर मे तीन जगह नहर की पटरी टूट जाने से लगभग44वीघा जमीन की फसल में जलमग्न हो जाने से नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई।किसानों ने फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं।

WhatsApp Image 2023 03 06 at 16.57.41 2 e1678125176151 फतेहाबाद क्षेत्र मे तीन स्थानों पर नहर की पटरी टूट जाने से किसानों की फसल जलमग्न

विगत रविवार की रात मे गांव छोटी बसई के पास नहर की पटरी टूट गई। जिससे छिग्गाराम के 10 बीघा आलू के खेत , मानसिंह, बिजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र, लाखन सिंह के दो-दो बीघा गेहूं की फसल, अजबसिंह और चमन खा के चार चार वीघा जमीन मे जलभराव हो जाने से नष्ट हो गई।

See also  पंडित राधेश्याम शर्मा इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

WhatsApp Image 2023 03 06 at 16.57.41 e1678125205772 फतेहाबाद क्षेत्र मे तीन स्थानों पर नहर की पटरी टूट जाने से किसानों की फसल जलमग्न

इसके बाद सोमवार सुबह गांव भोजपुर मे नहर की पटरी टूट जाने से अकील खां और डब्बू खान के खेतो मे खडी गेहूं कीफसल जलमग्न हो गई। इसके बाद इसी गांव के पास तीसरी जगह नहर की पटरी टूट जाने से नासिम और पप्पू के दो दो वीघा जमीन मे आलू की फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से पटरी को दुरुस्त किया गया।किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं।

See also  रेड जोन में पहुंचा दिल्ली-NCR, जल्द लागू हो सकता है ग्रेप का तीसरा चरण, 7 इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.