किसानों ने की मुआवजा दिलाने की मांग
शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। गांव छोटी बसई और भोजपुर मे तीन जगह नहर की पटरी टूट जाने से लगभग44वीघा जमीन की फसल में जलमग्न हो जाने से नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई।किसानों ने फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं।
विगत रविवार की रात मे गांव छोटी बसई के पास नहर की पटरी टूट गई। जिससे छिग्गाराम के 10 बीघा आलू के खेत , मानसिंह, बिजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र, लाखन सिंह के दो-दो बीघा गेहूं की फसल, अजबसिंह और चमन खा के चार चार वीघा जमीन मे जलभराव हो जाने से नष्ट हो गई।
इसके बाद सोमवार सुबह गांव भोजपुर मे नहर की पटरी टूट जाने से अकील खां और डब्बू खान के खेतो मे खडी गेहूं कीफसल जलमग्न हो गई। इसके बाद इसी गांव के पास तीसरी जगह नहर की पटरी टूट जाने से नासिम और पप्पू के दो दो वीघा जमीन मे आलू की फसल जलमग्न हो गई।ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से पटरी को दुरुस्त किया गया।किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की गई हैं।