दानिश खान, अग्र भारत संवाददाता, जलेसर
जलेसर। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मां सिया देवी कॉलेज, आगरा रोड, जलेसर में आयुष विभाग व योग ऑर्बिट फाउंडेशन के द्वारा आज, 21 जून को किया गया। इस योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और योग के प्रति काफी उत्साह दिखाया।
उपजिलाधिकारी राजकुमार मौर्य ने बताया कि हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व को योग के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर शरीर को बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है। योग एक समग्र अभ्यास है जिसमें यम, नियम, के नैतिक आचरण, आसन, प्राणायाम, ध्यान, और समाधि सम्मिलित हैं। इन्हें अपने जीवन में अपनाकर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक बीमारी दूर कर समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सकता है।
योग प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है और दवाओं से मुक्ति मिल जाती है। योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए आदर्श इंटर कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर नियमित शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के लिए आदर्श इंटर कॉलेज या औषधि हॉस्पिटल दरगाह रोड पर संपर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति थे:
– एस.डी.एम. राजकुमार मौर्य
– सी.ओ. कृष्ण मुरारी
– तहसीलदार राजीव
– नायब तहसीलदार वंशिका सिंह
– बी.डी.ओ. पी.एस. आनंद
– इंस्पेक्टर जलेसर आर.के. सिंह
– चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा
– सचिव मां सिया देवी कॉलेज अमीर सिंह
– राम किशन
– नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. शबनम राजपूत
– योग प्रशिक्षक अनिल कुशवाहा, गुलवीर यादव, अजय मोहन शर्मा, महेश चन्द्र यादव, पुष्पेंद्र कुशवाहा
– योगा ऑर्बिट फाउंडेशन के संरक्षक दिलीप यादव, प्रशांत यादव, डॉ. ज्योति गौतम
इस योग शिविर ने योग के महत्व और स्वास्थ्य लाभों को लेकर समुदाय में नई जागरूकता पैदा की।