Agra News:भागवत कथा के सातवें दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

2 Min Read
Highlights
  • कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु श्रीमद्भागवत के माध्यम से भगवान की लीलाओं और जीवन मूल्यों से प्रेरित हुए

आगरा। कस्बा जगनेर में आयोजित भागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। दीदी राधा किशोरी जी के प्रवचनों में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कथा के रस में डूबकर भक्ति का आनंद लिया।

कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु श्रीमद्भागवत के माध्यम से भगवान की लीलाओं और जीवन मूल्यों से प्रेरित हुए। दीदी राधा किशोरी जी ने भक्ति, धर्म और जीवन के गूढ़ रहस्यों को सहज व सरल शैली में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आगरा विष्णु सिकरवार ने दीदी राधा किशोरी जी का शाल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया व कथा रसपान किया।

कथा के आयोजन को सफल बनाने में व्यवस्थापक राव हरेन्द्र सिंह, चैयरमेन कुलदीप गर्ग, ब्लॉक प्रमुख बीरेंद्र सिंह तोमर,मनोज सिंघल, सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, दिनेश मामा, पूर्व प्रधान छत्रपाल सिंह परमार,आशीष सिंघल

प्रधान,सतीश बिंदल, मनोज अग्रवाल, मुनेश तोमर,अंशु बिन्दल, पदम सिंह तोमर,रजनेश पार्षद, राजकुमार पार्षद, हरिओम बंसल,श्रीकृष्ण गोयल,योगेश कुमार फौजी,अमित मित्तल, ब्रजमोहन मित्तल सहित अन्य सहयोगियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने, प्रसाद वितरण और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजकों ने श्रद्धालुओं के सहयोग और अनुशासन की सराहना की।कथा आयोजकों ने जानकारी दी है कि कथा के समापन के उपरांत कल भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version