ग्रामीण को दवाब में लेने के लिए मिल थी जान से मारने की धमकी
आगरा (किरावली)। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत गांव खानपुर ग्राम पंचायत मड़ौली में दबंग ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने एक ग्रामीण का जीना दुश्वार कर दिया है। ग्रामीण की जमीन और उसके बगल में सरकारी जमीन को कब्जाने के लिए प्रधान द्वारा हर हथकंडे को अपनाया जा रहा है।
किसान और सरकारी जमीन को घेरने की बनाई योजना
बताया जाता है कि ग्रामीण बच्चू सिंह पुत्र शिवराम सिंह के पास खसरा संख्या 181 का स्वामित्व है। उसके खेत के उत्तर में लिंक मार्ग है। लिंक मार्ग और उसके खेत के मध्य में खसरा संख्या 180 का एक टुकड़ा है, जो कि राज्य अभिलेखों में बंजर जमीन दर्ज है। बच्चू सिंह के खेत के ही पूरब और दक्षिण में गांव के दबंग प्रधान का खेत है। अपने खेत का आवागमन का मार्ग सीधा करने के लिए प्रधान द्वारा बच्चू सिंह के खेत और सरकारी जमीन को घेरने की योजना काफी समय से बनाई जा रही है।
जान से मारने की दी धमकी
इस मामले में बच्चू सिंह का आरोप है कि प्रधान द्वारा गांव के ही अपराधी किस्म के लोगों को अपने साथ लेकर उस पर आए दिन खेत को छोड़ने हेतु दवाब बनाया जा रहा है। ग्राम प्रधान करतार सिंह उसका लड़का मानवेंद्र और साथी तेजपाल, दिगंबर और सत्यदेव ने मिलकर विगत में बच्चू सिंह और उसके लड़के को तमंचे की नोंक पर धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में चौमा चौकी पुलिस से लेकर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। बच्चू सिंह का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के प्रभाव में आकर कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी। उसकी और परिजनों की जान का खतरा मंडराया हुआ है। ग्राम प्रधान के दबंग साथियों ने पूरे गांव में आतंक मचाया हुआ है।
SDM किरावली से की कब्जे की शिकायत
गांव की अन्य सरकारी जमीनों लार इनके द्वारा पहले से ही कब्जा जमाया हुआ है। बच्चू सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त से लेकर एसडीएम किरावली को लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद आज तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। पीड़ित बच्चू सिंह ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
