झांसी: विशाल मेगा मार्ट के पास से दबंगों ने छीनी XUV, 56 हजार रुपये भी ले गए, टीकमगढ़ के युवक ने SSP से लगाई गुहार

Jagannath Prasad
3 Min Read
झांसी: विशाल मेगा मार्ट के पास से दबंगों ने छीनी XUV, 56 हजार रुपये भी ले गए, टीकमगढ़ के युवक ने SSP से लगाई गुहार

झांसी, सुल्तान आब्दी: टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के रहने वाले श्याम पाल सिंह परमार ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को सोमवार को एक शिकायती पत्र सौंपा है। परमार ने आरोप लगाया है कि 8 फरवरी 2025 को जब वह अपनी चार पहिया वाहन महिंद्रा एक्सयूवी (Mahindra XUV) से झांसी आए थे, तो कुछ दबंग किस्म के लोगों ने विशाल मेगा मार्ट के पास से उनकी गाड़ी छीन ली, जिसमें 56 हजार रुपये नकद भी रखे हुए थे।

8 फरवरी की घटना, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

श्याम पाल सिंह परमार ने बताया कि 8 फरवरी को लगभग 3 बजे उन्होंने अपनी गाड़ी झांसी बस स्टैंड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास खड़ी की थी। उनका आरोप है कि उसी दौरान कुछ दबंग लोग आए और उनसे उनकी चार पहिया वाहन छीनकर ले गए। गाड़ी में उनके 56 हजार रुपये नकद भी रखे थे।

See also  आगरा में बारिश का कहर: जर्जर मकान ढहा, बड़ी जनहानि टली

परमार ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि इस घटना के बाद से वह संबंधित पुलिस चौकी से लेकर झांसी जिले के उच्च अधिकारियों तक कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। इससे परेशान होकर उन्होंने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

वाहन बरामद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

श्याम पाल सिंह परमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में अपनी चार पहिया वाहन को ढूंढ निकालने और इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इतने दिनों तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से उन्हें निराशा हुई है और उन्हें उम्मीद है कि एसएसपी के हस्तक्षेप से उन्हें न्याय मिलेगा।

See also  शौर्य जागरण रथयात्रा पर महाबली से बरसाए फूल

यह घटना झांसी शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है, जहां एक व्यक्ति दिनदहाड़े अपनी गाड़ी से छीन लिया जाता है और पुलिस कथित तौर पर समय पर कार्रवाई नहीं करती है। अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और पीड़ित को न्याय दिला पाते हैं या नहीं।

 

 

See also  तिरंगे रंग में रंगा ब्रज की होली का रंग, सैल्यूट तिरंगा ने किया शहीदों को नमन
Share This Article
1 Comment
  • मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement