एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला लक्ष्मण निवासी विवाहिता कल्पना पत्नी मनीष का शव शनिवार को फंदे पर लटका हुआ मिला। विवाहिता द्वारा आत्महत्या की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारा। घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर आ गये। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतका के ससुराल व मायके पक्ष की सहमति के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि मृतका का पति मनीष बाहर किसी शहर में मजदूरी करता था। पांच दिन पहले ही मृतका का पति मनीष मजदूरी करके घर लौटा है। मृतका की बहन भी उसके पति के भाई के लिए ब्याही है। दोनों पक्षों में सहमति के आधार पर फैसला होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल व मायके पक्ष के लोगों ने आपसी सहमति के आधार पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर लिखकर दिया था। जिसके आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई हेतु तहरीर नहीं दी गई है।