श्री खाटू श्याम मंदिर, रींगस में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करेंगे आगरा के भक्त

admin
By admin
3 Min Read

20− 21 दिसंबर को रींगस, राजस्थान में भव्य आयोजन करेगा श्री श्याम सेवक परिवार

निशान यात्रा संग मार्ग में लाइव भजन एवं रंगोली सज्जा होगी आकर्षण

प्रवीन शर्मा

आगरा। श्रीकृष्ण भक्ति की अनूठी मिसाल हैं खाटू श्याम बाबा और उतने ही निराले हैं उनके भक्त। आगरा से रींगस, राजस्थान तक श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए भव्य निशान यात्रा निकालने की तैयारियां आरंभ कर श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) ने श्याम नाम की मेंहदी लगवाई।

जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को आयोजित मेहंदी समाराेह में निशान यात्रा ले जाने के उत्साह की चमक सदस्याें के चेहरों पर दिख रही थी।
भक्ति की उमंग हृदय में धारण कर सभी भक्तों ने श्याम बाबा के नाम की मेंहदी अपनी हथेलियों पर लगवाई।

See also  दुःसाहस: दिनदहाड़े घर में घुसकर पति-पत्नी को चाकुओं से गोदकर हत्या, तीन साल के मासूम बच्चे को भी नहीं बक्शा, हालत गंभीर

अनूप गोयल ने बताया कि श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा हर वर्ष निशान यात्रा आगरा से रींगस, राजस्थान तक ले जाई जाती है। इस बार ये भव्य आयोजन 20 और 21 दिसंबर को होगा। आगरा सहित अन्य मंडलों से हजारों भक्त 20 दिसंबर को रींगस, राजस्थान स्थित प्राचीन श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक निशान लेकर रवाना होंगे।

पंकज अग्रवाल ने बताया कि निशान यात्रा में रथ पर सवार होकर भजन गायिका रजनी राजस्थानी अपनी मधुर वाणी से श्याम बाबा के भजनों का प्रवाह करेंगी। यात्रा की अगवानी उंट करेंगे वहीं साथ− साथ ढोल, चंग आदि वाद्ययंत्र चलेंगे। यात्रा में मुख्य आकर्षण रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक लाइव रंगोली जबलपुर के कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी। सायं 5 बजे तोरणद्वार पर पीलीभीत के कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी होगी। रात 8 बजे कला भवन पर रजनी राजस्थानी द्वारा भजन संध्या होगी।

See also  Agra News : भव्य होगा कार्यक्रम सात दिन मनाया जायेगा जनकपुरी महोत्सव

आकाश गुप्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को बैंड बाजे के साथ लाल चुनरी में महिलाएं एवं लहरियां साफा बांधे पुरुष श्याम बाबा को छत्र अर्पित करेंगे। विशाल छप्पन भाेग के दर्शन होंगे और हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंदिर पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

मेहंदी समारोह में सीमा अग्रवाल, पूजा गोयल, महक गोयल, प्रीति बंसल, रुक्मन अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, नेहा गोयल, दीप्ति अग्रवाल, प्राची गोयल, पल्लवी गोयल, अरुणा गोयल, साधना अग्रवाल, छाया, विपिन बंसल, प्रबल गोयल, अमित गोयल, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पंकज लोहिया, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

आगरा मंदिर में 21 को सजेंगे छप्पन भाेग

निशान यात्रा के उपलक्ष्य में 21 दिसंबर को जीवनी मंडी, आगरा में स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पोशाक अर्पित की जाएगी। साथ ही मेवा का श्रंगार, फूल बंगला एवं छप्पन भाेग के दर्शन होंगे।

See also  Agra News : भव्य होगा कार्यक्रम सात दिन मनाया जायेगा जनकपुरी महोत्सव
Share This Article
Leave a comment