धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ समाजवादी पार्टी सरकार बनाने को संकल्पित : धर्मेंद्र यादव

Sumit Garg
5 Min Read

भाजपा सरकार का 24 घंटे बिजली का दावा अछूता नजर आ रहा

भाजपा सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने थामा समाजवादी पार्टी का साथ

झांसी, सुल्तान आब्दी। समाजवादी पार्टी बबीना विधानसभा के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने जनपद का दौरा किया इस दौरान पार्टी को गति देने के लिए कार्यकताओं के साथ गांव-गांव समीक्षा बैठक की ज़मीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी की जिम्मेदारी दी। तत्पश्चात सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने थामा समाजवादी पार्टी का साथ।

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में खासकर झांसी के ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है, भाजपा सरकार का 24 घंटे बिजली का दावा अछूता नजर आ रहा, उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में सभी नहरें सूखी पड़ी है जिस कारण पशु पक्षियों को पीने का पानी तथा ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है जल-कल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन तो बिछी है परंतु आज तक पानी नहीं पहुंचा, गांव की सड़क खोद कर छोड़ दी गई उन्हें दोबारा सही नहीं किया गया, मूंगफली खरीद तो सरकारी क्रय केंद्रों पर हुई उसमें किसानों की मूंगफली न खरीद कर व्यापारियों की खरीद की गई, जिन किसानों से खरीद की गई उनसे ₹2000 प्रति घोष दी गई, उन्होंने बताया कि भाजपा विधायकों द्वारा चुनाव में जो वादे किए गए प्रत्येक गांव में एक-एक स्टेडियम का निर्माण करेंगे परंतु आज तक एक भी स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सैनिक स्कूल का निर्माण हुआ, सीपरी फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, 100 एकड़ विशिष्ट भोजला मंडी निर्माण हुआ, अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत झांसी वासियों के लिए माताटीला डैम से तीसरी पाइपलाइन की योजना तैयार की गई, जीआईसी स्कूल का निर्माण हुआ सपा सरकार में हुआ।

See also  ताज नगरी: भारत का बहुआयामी रत्न, आगरा नकारात्मक प्रचार का शिकार है

किसानों को पुनर्वास की जमीन पर मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा उनको उचित मुआवजा नहीं मिल रहा लगभग 1200 हेक्टेयर जमीन किसानों की पुनर्वास की है जिस पर किसान कई वर्षों से खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति का डंका पीटने वाली भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने और अपने विरोध की हर आवाज को दबाने के लिए उनका उत्पीड़न कर रही है। भाजपा सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है, असहिष्णुता और नफरत को खुली छूट मिली हुई है और भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। सत्ता के नशे में भाजपा मर्यादा के सभी मूल्य भुला चुकी है। भूमाफिया खुलेआम गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। खनन अब उद्योग नहीं, भाजपा सरकार में लूट का धंधा बन गया है। उन्होंने बताया कि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ समाजवादी पार्टी एक समाजवादी समाज बनाने में विश्वास रखती है, जो समानता के सिद्धांत पर काम करता है।

See also  आगरा: फाइनेंस कर्मचारी बनकर दबंगों ने लूटी बाइक, युवक के साथ मारपीट

समाजवादी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में लगातार काम करने में विश्वास रखती है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का कार्यक्रम चल रहा है, यह कार्यक्रम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष संत सिंह सेरसा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, पूर्व मंत्री अजय सूद, सीताराम कुशवाहा, पूर्व विधायक सतीश जतारीया, नीरज अग्रवाल, विश्व प्रताप सिंह, सलीम खानजादा, रोहित सिंह परीक्षा, आरिफ खान, राधे लाल बौद्ध, डा रघुवीर चौधरी, डा वीरेंद्र यादव, भगवत राजपूत सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  आगरा: कुकण्डई खेरागढ़ के तीन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में मारी बाजी, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement