घिरोर। थाना पुलिस ने बुधवार को एक जिला बदर को ढोल-नगाड़ों के साथ जनपद की सीमा से बाहर भेजा। विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी मानवेंद्र उर्फ दीपू को पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ गांव की सीमा से ले जाकर जनपद फिरोजाबाद की सीमा से बाहर भेजा गया। मानवेंद्र पर थाने में कई मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि जिला बदर को 6 महीने के लिए जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर वह इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।