आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा की जिला कार्यकारिणी की बैठक 23 जुलाई 2025 को जिलाध्यक्ष तिलकपाल चाहर की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाष पार्क में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की नीति-रीति के अनुरूप गुरु वंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिला संरक्षक पुष्पा चौधरी की उपस्थिति में शिक्षकों की समस्याओं और संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।
बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फलीराम गुर्जर, जिला संगठन मंत्री रामकुमार चाहर, जिला मंत्री प्रीति सिंह और पूनम कारीरा, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा व दिनेशचंद गौतम, संयुक्त मंत्री सतीश बघेल व अनिल सोलंकी, तथा कोषाध्यक्ष योगेश कुमार ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।ब्लॉक स्तर से सैंया के अध्यक्ष भवदीप त्यागी, नगर क्षेत्र के अध्यक्ष राजवीर सिकरवार, अकोला से सत्यवीर चाहर, फतेहपुर सीकरी से दिनेश भगौर व महामंत्री बनवारीलाल गुप्ता, बरौली अहीर से भानुप्रताप सिंह, पिनाहट से सुरेन्द्र गुर्जर, बाह से शिवकुमार शर्मा व रणवीर त्यागी, हेमंत जादौन, तथा सैंया से जितेन्द्र कुमार सहित कई अन्य प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि हरिभान सिंह इंदौलिया और करण सिंह धाकड़ ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी रामप्रकाश लवानियां ने किया।