जिला कार्यक्रम अधिकारी कासगंज कुशुम वर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

admin
By admin
1 Min Read

कासगंज की जिला कार्यक्रम अधिकारी कासगंज कुशुम वर्मा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी निजी एसयूवी गाड़ी से अपने घर कानपुर जा रही थी। उनकी ससुराल ग्राम गांगूपुर थाना आरोल जनपद कानपुर में थी और मायका कानपुर में था।

जनपद कासगंज में जनपद अलीगढ़ से ट्रांसफर पर अभी 6 माह पहले आई थी।

आज सुबह वह अपने पति पिंटू के साथ कानपुर जा रही थी। सुबह 8,30 बजे जैसे ही कन्नौज के पाल चौराहे को क्रॉस किया। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी एसयूबी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टककर इतनी जबरदस्त थी की घटनास्थल पर कुशुम वर्मा की मौत हो गई। गाड़ी ड्राइव कर रहे पति को गंभीर चोटे आई। जिनको गंभीर हालत में पुलिस ने हॉस्पिटल भेजा गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  थाना अछनेरा के उपनिरीक्षक सुर्खियों में, थप्पड़बाजी की चर्चा
See also  कर्ज में डूबने के चलते दिया चूड़ी व्यवसाय के घर लूट को अंजाम, तीनों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment