सड़क खुदाई छोड़ देने की शिकायत मिली तो होगी कठोर कार्यवाही
15 जनवरी तक सभी विकास कार्य पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित को दिए कड़े निर्देश
आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा एवं केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) का निरीक्षण किया।
सिकंदरा यूपीएसआईडीसी साइट सी में निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने मंडलायुक्त को बताया कि यहां पर टुकड़ों में सड़क बनाई गई हैं। कारण पूछने पर जलनिगम अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क बनाने के बाद सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया उसके बाद फिर सड़क बनाई गयी।
उद्यमियों ने बताया कि जल निगम द्वारा सीवर की जो लाइन डाली गई उसमें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ही वार्ड संख्या 42 के पार्षद रवि कुमार ने मंडलायुक्त महोदया को जलनिगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने एवं नालियों का कनेक्शन बंद करने की शिकायत की गयी तथा बोदला क्षेत्र के कंचन विहार, दुबे विहार और दुर्गा विहार में सीवर लाइन डालने हेतु ज्ञापन पत्र दिया गया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त सीएफटीआई पहुंची तथा वहां का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त ने वहां कुल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बारे में, उनकी प्लेसमेंट प्रोसेस, संस्थान में चलने वाले विभिन्न आउटरीच प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्यमियों ने सड़क मरम्मत,पाथ वे की समस्या को रखा, तथा औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, जल भराव, नालों की सफाई, पार्कों के सौंदर्यीकरण, कूड़े हेतु डलावघर, तथा साइट ए तथा बी में विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु सब स्टेशन की स्थापना, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या को मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।
मंडला आयुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को साम्यवादी में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्यमी मौजूद रहे।
सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में यह हो रहे कार्य
आगरा। बैठक में नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में लगभग 09 करोड़ की लागत से 70 कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें 13 कार्य पूर्ण, 28 कार्य प्रगति पर, 12 कार्यों की निविदा स्वीकृति है तथा 16 कार्यों का टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी, जिनमें इंटरलॉकिंग, रोड निर्माण तथा अन्य कार्य शामिल हैं,
मंडल आयुक्त ने दिए 10 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
आगरा। मंडलायुक्त ने समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा नालों की सफाई कराए जाने यदि नाला सफाई का कार्य जहां मैन पावर से किया जाना है संपूर्ण सुरक्षा उपकरण के साथ, जहां मशीन से हो तो निकाले गए मलबे को उसी दिन हटाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।