आगरा : आगरा मंडल के मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सभागार में उद्यान विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित मंडलीय फल-शाकभाजी एवं फूल प्रदर्शनी के आयोजन पर चर्चा हुई।
बैठक में उद्यान विभाग द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना पर विचार-विमर्श करते हुए मंडलायुक्त ने 24-25 फरवरी 2024 को ताज व्यू गार्डन में प्रदर्शनी का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस बार प्रदर्शनी में शहर की प्रमुख व पंजीकृत सोसाइटियों और निजी कॉलोनी को भी शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। सोसाइटी/कॉलोनी को अपने यहां एक पार्क को गोद लेकर उसे सुविकसित करना होगा। सबसे सुंदर एवं विकसित पार्क का चयन होने पर संबंधित सोसाइटी या कॉलोनी के सददयों को आयोजन मंच पर पुरुस्कृत किया जाएगा।
बैठक में पिछले अक्टूबर माह में उद्यान विकास समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की आख्या मंडलायुक्त की समक्ष प्रस्तुत की गई। जिसकी समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने निम्नलिखित निर्देश दिए:
- राजकीय उद्यान शाहजहां पार्क एवं पालीवाल पार्क में स्थापित आर ओ वाटर कूलर के अवशेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्रवाई कराई जाए।
- पालीवाल पार्क में नगर निगम द्वारा निर्मित शौचालय की समुचित साफ-सफाई हेतु एक माह के अंदर आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ अनुबंध किया जाए।
- पालीवाल पार्क में पेड़-पौधों की सिंचाई हेतु उद्यान विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए पालीवाल पार्क के सभी क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए अगले 10 दिन में पुनः नया प्रस्ताव बनाया जाए।
- चंद्रशेखर पार्क के रखरखाव तथा झलकारी बाई चौराहे से नीम तिराहे तक डिवाइडर एवं रोड साइड में रोपित पौधों, हेज एवं एज के रख रखाव के कार्यों के सत्यापन की आख्या उपलब्ध कराई जाए।
- पालीवाल पार्क में अवैध एवं पशुओं के प्रवेश को रोकने हेतु गांधी नगर से बाल विहार की तरफ एवं मंदिर से लेकर वजीरपुरा तक लोहे की ग्रिल लगवाने के लिए एस्टीमेट बनवाया जाए।
- राजकीय उद्यान ताज व्यू गार्डन के पूरे 20 एकड़ क्षेत्र में भ्रमण कर वहां जगह-जगह प्लांटेशन, ब्यूटीफिकेशन, कल्चरल, एक्टिविटी जोन, सेल्फ़ी व्यू पॉइंट और बेंचस लगाने से संबंधित एक्शन प्लान बनाया जाए।
- पंडित मोतीलाल नेहरू पार्क फाउंटेन का जीर्णोद्धार कर शुरू कराया जाए।
- राजकीय उद्यान शीश महल टीला पर कैंटीन, सेल्फी प्वाइंट एवं प्रवेश द्वार आदि कार्यों को पीपीपी मॉडल पर कराए जाने का ई टेंडर निकाला जाए।
इसके अलावा, मंडलायुक्त ने पालीवाल पार्क के अमरूद बाग को विकसित करने, राजकीय उद्यान अंबेडकर पार्क एवं आगरा फोर्ट की क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का जीर्णोद्धार एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही शाहजहां पार्क में एडीए द्वारा लगाए गए सभी पोल पर लाइट लगाने हेतु निर्देशित किया।