पत्नी से विवाद के बीच इस एक्ट्रेस संग ट्रेंड कर रहे पवन सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी आवाज व अभिनय के जरिए लाइमलाइट में रहने वाले पवन सिंह इन दिनों छठ सॉन्ग्स में बिजी हैं जबकि वहीं उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने उनके खिलाफ भरण पोषण का केस दायर किया है। इसके बाद कोर्ट की ओर से पावर स्टार को नोटिस भी मिला है लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। चूंकि छठ का पर्व है, इसलिए अभिनेता ज्यादा से ज्यादा गानों के जरिए व्यूज बटोर रहे हैं।

पवन सिंह का पटना के घाट जहां नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा तो तो वहीं उनका एक और छठ गीत धमाल मचाए हुए है। हाल ही में पवन सिंह ने पूजा बनर्जी के साथ अपना नया छठ गीत ‘उगी सुरुज देव डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसे खूब पसंद किया गया था और गाने पर भी लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

See also  ख़तना: सिर्फ एक शब्द नहीं, पूरा इतिहास है

छठ के शुभ अवसर पर दोनों ही एक्टर्स का ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें दोनों पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और वो सूर्य देवता के उगने का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने ने छठ से पहले ही सारा माहौल भक्तिमय कर दिया है। इसे एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को सिर्फ 3 दिन में 95 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अब ये करोड़ के क्लब में शामिल होने वाला है।

About Author

See also  ख़तना: सिर्फ एक शब्द नहीं, पूरा इतिहास है

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.