नरेंद्र वशिष्ठ
फ़िरोज़ाबाद (जसराना)। थाना जसराना के गांव नगला उम्मेद कटैना हर्षा में एक सात वर्ष के बच्चे पर हमला कर चार कुत्तों ने उसे घायल कर दिया। घायलावस्था में बच्चे को लेकर माता-पिता कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में अध्यापक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा।
थाना जसराना के गांव नगला उम्मेद निवासी चंद्रशेखर का सात वर्ष का पुत्र सूर्यांश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। सूर्यांश मंगलवार को भी विद्यालय पढ़ने गया। अन्य बच्चों के न आने पर विद्यालय के अध्यापकों ने उसे अन्य बच्चों को बुलाने भेज दिया।
इस दौरान गांव में मौजूद आवारा कुत्तों ने बच्चे को घेर लिया। चार कुत्तों को देख बच्चे ने चीखना चिल्लाना शुरु किया तो अन्य लोग आ गए। जब तक अन्य लोग बच्चे को बचाते कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में बच्चे को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर अध्यापकों पर कार्रवाई करने की मांग की।