बाइक टकराने पर मैरिज होम में दबंग युवकों की रंगबाजी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

हथियार लहराकर बोला हमला

हमले में आधा दर्जन बराती हुए घायल

मनीष अग्रवाल

किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला लालदास के मैरिज होम में बीते मंगलवार को दबंग युवकों ने जमकर तांडव मचाया। बाइक टकराने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा माफी मांगने के बावजूद दो दर्जन से अधिक युवकों ने हथियारों के साथ हमला बोल दिया।
बताया जाता है कि लक्ष्मी गार्डन में शैलेन्द्र पुत्र रतीराम निवासी रसूलपुर की शादी थी। लड़की पक्ष दिल्ली से शादी करने आया था। इसी दौरान मंगलवार सुबह दूल्हे के चचेरे भाई दलवीर पुत्र नेम सिंह की बाइक गांव के ही युवकों से टकरा गयी। दलवीर की तरफ से उसके परिवारीजनों ने मौके पर माफी भी मांग ली। लेकिन दबंग युवकों को कुछ और मंजूर था। आधा दर्जन से अधिक बाइकों पर सवार होकर दर्जनों युवकों ने मैरिज होम में हमला बोल दिया। जमकर मारपीट शुरू कर दी। हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। लाठी डंडों, चेन और बंदूकों की नोंक पर काफी देर तक मारपीट करते रहे। शादी समारोह में खलबली मच गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। हमले में दलवीर और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि गुड्डी देवी की सोने की चेन और मंगलसूत्र गायब हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर बलवाई भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा। इस मामले में अछनेरा थाना पुलिस ने नेम सिंह की तहरीर पर गोविंद और घनश्याम पुत्रगण सन्तोष, सचिन पुत्र तेजा, घटोली पुत्र भूरा और नितिन पुत्र राकेश समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

See also  सतलोक आश्रम जिला शामली वेदखेड़ी में संपन्न हुआ बोध दिवस

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
इस मामले में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर दबंग युवकों का उत्पात साफ देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में दबंगई अंदाज में हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सब कुछ अपनी दहशत कायम करने के लिए किया गया था।

इनका कहना है
मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दीपक मिश्रा-चौकी इंचार्ज, कुकथला

See also  समूह सखियों ने गांधी जयंती पर गांव दुर्जीपुरा में किया सफाई अभियान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment