राजेश चाहर,अग्र भारत संवाददाता
कागरौल।कागारौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहर्रा की प्याऊ के पास स्थित मंदिर की जमीन पर लगे दर्जनों हरे पेड़ों को निजी फायदे के लिए मंदिर के महंत द्वारा जेसीबी से उखाड़कर नष्ट कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत वन विभाग से की है। वन विभाग के रेंजर आइसा नसीम ने बताया कि इस मामले में मंदिर के महंत के खिलाफ थाना कागारौल में शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों ने इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया है, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काम को रोक दिया और महंत के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।