आगरा : ग्रामीण शिक्षा से सजेगा भारत का भविष्य – डॉ. रामेश्वर चौधरी

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : ग्रामीण शिक्षा से सजेगा भारत का भविष्य - डॉ. रामेश्वर चौधरी

फतेहपुर सीकरी, आगरा: प्रदेशभर में 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता से अवगत कराने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड फतेहपुर सीकरी के ग्राम सहनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डॉ. रामेश्वर चौधरी ने भाग लिया।

समारोह के दौरान अटल आवासीय विद्यालय एवं अन्य सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली को उन्नत बनाने हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यालय भारत के भविष्य को मजबूत आधार देने का कार्य कर रहे हैं और उनकी गुणवत्ता में सुधार से देश की प्रगति सुनिश्चित होगी।

See also  सांसद राम शंकर कठेरिया को 12 साल पहले मारपीट के मामले में  दो साल की सजा

विधायक प्रतिनिधि डॉ.रामेश्वर चौधरी ने छात्र-छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नवाचार अपनाएं और सरकारी विद्यालयों को एक बेहतर शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने में योगदान दें।इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया। डॉ. रामेश्वर चौधरी ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और यह आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

See also  कंगना रनौत के मामले में आज होगी सुनवाई: किसानों और महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement