राजेश कुमार
आगरा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार कर्मठ एवं मेहनती पदाधिकारियों को उच्च पदों पर नियुक्त कर रहे हैं जो पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर के पार्टी को उच्च स्तर पर ले जाने का काम करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ. रुपेश चौधरी को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है।
भले ही प्रदेश एवं देश की समस्त राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिलहाल अभी सीट बंटवारे एवं प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा करने में लगे हो लेकिन वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार पार्टी का विस्तार कर ऐसे कार्यकर्ताओं को उच्च पदों पर आसीन कर रहे हैं जो लगतार पार्टी हित में कार्य कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।
इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने आगरा के निवासी एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ. रुपेश चौधरी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है, अलावा उनसे अपेक्षा की गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा की रीति नीति मैं आस्था रखते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
डॉ. रुपेश चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय लोक दल के महान नगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि निश्चित ही डॉक्टर चौधरी के प्रदेश सचिव बनने पर पार्टी मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।