झांसी: माधौबेड़िया सरकार मंदिर पर शनि जयंती शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, डॉ. संदीप सरावगी रहे मुख्य अतिथि

Faizan Khan
3 Min Read
झांसी: माधौबेड़िया सरकार मंदिर पर शनि जयंती शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, डॉ. संदीप सरावगी रहे मुख्य अतिथि

झांसी, सुल्तान आब्दी: शनि जयंती के पावन अवसर पर झांसी के प्राचीन माधौबेड़िया सरकार मंदिर में भव्य शोभायात्रा, भंडारा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी शनि उपासक और मंत्र शास्त्री पिल्ली महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

माधौबेड़िया सरकार मंदिर का इतिहास

माधौबेड़िया मंदिर झांसी का सबसे प्राचीन शनि मंदिर माना जाता है। इसका निर्माण झांसी के राजा गंगाधर राव के पिता माधव राव ने कराया था, जिसके कारण इस मंदिर का नाम माधौबेड़िया सरकार मंदिर पड़ा। यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है।

See also  ये भाजपा नेता तो निकला मशहूर ठग नटवरलाल का बाप; बैंक से की 17 करोड़ की ठगी; गिरफ्तार

शोभायात्रा में डॉ. संदीप सरावगी का मुख्य आतिथ्य

आज मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। उन्हें तिलक और माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। रथ पर शनिदेव को विराजमान कर शहर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली गई। शनिदेव के गगनभेदी नारों और पुष्पवर्षा के साथ यह यात्रा मार्ग पूर्ण कर मंदिर पर ही समाप्त हुई।

इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि शनिदेव न्याय के देवता हैं, जिन्हें अच्छे और दंडित करने वाले दोनों रूपों में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शनिदेव की दृष्टि जिस पर वक्र हो जाए, उसका अहित निश्चित है, वहीं उनके प्रसन्न होने पर व्यक्ति धन-धान्य से पूर्ण हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार शनि जयंती पर एक दुर्लभ संयोग बना है। डॉ. सरावगी ने सभी से सदैव अच्छे कार्य करने और यह प्रयास करने का आह्वान किया कि उनके द्वारा किसी का अहित न हो।

See also  महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य महिला आयोग की समीक्षा बैठक #AgraNews

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर अमन सोनी, अनिल वर्मा, रिजवान, विनोद कुमार रायकवार, अशोक कुमार, सुशांत गेड़ा, राहुल रायकवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, मास्टर मुन्नालाल, शिवम कुमार कानपुर, धर्मेंद्र गुर्जर लकारा, राजकुमार मेहता, संदीप नामदेव, राजू सेन, भावना अग्रवाल, काली महाराज, सौरभ महाराज, मुकेश अग्रवाल, सुनीता सत्येंद्र पुरी, विनय सोनी, अंकित शर्मा, राहुल सोनी, अमित रायकवार, राजू रायकवार, अजय कांत पाठक, तुषार सोनी, संजय सोनी, संतोष वैद्य जी, जीतू सोनी, गिर्राज सोनी, कन्हैया पटेरिया, कमलेश कुशवाहा, भोले समतरी, दर्शन समतरी, धर्मवीर गुर्जर, कर्मवीर गुर्जर, सनी रायकवार, देवेंद्र सेन, नरेंद्र बुंदेला, अतुल बुंदेला, कृष्ण रायकवार, रवीश त्रिपाठी, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप नगरिया गहाई वैश्य पंचायत पंच आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

See also  एडीए उपाध्यक्ष ने किया संपत्ति विभाग का औचक निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश

 

See also  बाजरा खरीद घोटाले में फंसा बाबू हटाया गया, अफसरों की मिलीभगत का आरोप, एटा में बाजरा खरीद में गड़बड़ी, जांच जारी
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement