मैनपुरी ( घिरोर )
थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसके चलते घर के बाहर छप्पर में रखा नकदी सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। जिसके चलते पीड़ित के पास खाने पीने के लिए भी कोई सामान नहीं बचा है। पीड़ित के परिजनों में मायूसी छाई हुई हैं।
घिरोर क्षेत्र के गांव मोहम्मद घिरोर निवासी सुंदर सिंह कठेरिया के घर में शाम के चार बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगते ही विकराल रूप धारण कर लिया। घर के पास खेती में कार्य कर रहे ग्रामीण सुखवीर सिंह ने चिल्लाना शुरु किया। आनन फानन में ग्रामीणों ने पानी धूल आदि से आग पर काबू पाया जिससे घर के बाहर छप्पर में रखा गेहूं,कपड़ा, वर्तन के साथ ही 15 हजार की नकदी जलकर राख हो गई। पीड़ित गांव के ग्रामीणों की गेहूं की कटाई करने गया था। तो वही पत्नी ममता देवी अपने जानवरों को चराने के लिए ले गई थी घर पर उस समय कोई नहीं था। ग्रामीण दीपू चौहान, भूपेन्द्र चौहान आदि लोगो का कहना है कि मकान चटका हुआ है दरार पड़ी हुई है। जिसके चलते वह छप्पर में सभी सामान रखकर ही गुजर बसर करता है और मेहनत मजदूरी कर घर का पालन पोषण करता है। वही पीड़ित ने गेहूं कटाई में मिलने वाले गेहूं आदि भी उसी में रखे हुए थे। वह भी जलकर राख हो गए । अब पीड़ित के पास ना तो खाने के लिए कुछ बचा है। और ना ही पहनने के लिए कपड़ा । सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच लेखपाल सर्वेश शाक्य ने जानकारी जुटाई है। वही पीड़ित ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है।