Mainpuri news: घिरोर:मिट्टी से लदे डंपर से टक्कर लगने के बाद युवक टायर के नीचे आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मौजूद लोगो ने को सूचना दी पुलिस के आने के बाद डंपर के नीचे से युवक को निकाल कर एंबुलेश से सीएचसी ले गए जहां से गंभीर हालत देख सैफई रैफर कर दिया है।
कस्बा के मोहल्ला शाक्यान निवासी गुड्डू पुत्र रामदास शाक्य सुबह नहर पुल के पास खड़ा था उसी समय शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे मिट्टी से भरे हुए अनियंत्रित डंपर ने युवक को टक्कर मार दी । जिससे युवक डंपर के टायर के नीचे दब गया । घटना देख लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके चलते पुलिस ने आकर डंपर के नीचे से युवक को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी गोधना भेजा वहां से गंभीर हालत देख सैफई रैफर कर दिया है। वही घटना स्थल पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी रामकिशन के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने डंपर चालक के साथ मिट्टी भरे डम्मर को अपने कब्जे में ले लिया है।
ग्रामीण बोले अवैध खनन हो रहा बेखौफ
शासन द्वारा सख्त कार्यवाही के बावजूद शाम से ही अवैध खनन शुरू हो जाता है। और सूर्य निकलने तक बेखौफ चलता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि डंपर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। विना नंबर प्लेट के अवैध खनन करने वाले वाहनों पर कोई कार्यवाही भी नहीं हों रही है। वाहन चालकों को कार्यवाही का भय न होने की वजह से बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं ।