Earthquake in Agra: धरती कांपी, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत फैली

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

आगरा में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। वह फोन पर एक-दूसरे से जानकारी लेने लगे।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत हिले
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की रात करीब 10.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच आगरा के स्पेस टावर क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आए।

खाना छोड़ बाहर की ओर भागे
निर्मल हाइट्स निवासी मदन गोपाल अरोरा ने बताया कि वह खाना खा रहे थे। सामने टीवी चल रही थी। अचानक उन्हें खुद को हिलता महसूस किया । वह तुरंत भागकर घर के बाहर आ गए। उन्होंने घर पर मौजूद पत्नी आशा अरोरा से निकलने के लिए कहा। बाहर आकर देखा तो आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ चुके थे।

See also  गायब युवती को पुलिस ने 25दिन बाद किया बरामद

वहीँ मूवी देख रहे पुनीत कालरा ने बताया की वो गोल्ड सिनेमा में पिक्चर का आनंद ले रहे थे। तभी उन्होंने झटके महसूस हुए। वो तुरंत अपने परिवार के साथ बाहर आ गए और लिफ्ट को बंद करवाई और तेजी से सीढ़ियों से ग्राउंड पर आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों में भूंकप के झटके महसूस किए गए।

See also  Mathura News: सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment