हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार, शाही जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

Shamim Siddique
3 Min Read
हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार, शाही जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

Agra News, फतेहपुर सीकरी: पूरे शहर में हर्षो उल्लास के साथ ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। इस खास मौके पर शाही जामा मस्जिद सहित कस्बा और देहात क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआएं की गईं, और लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

ईद उल फितर के मौके पर शासन और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मस्जिदों के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। इसके साथ ही, ईद की नमाज के दौरान पूरे शहर में शांति और सद्भाव का माहौल देखा गया।

See also  भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान को खेरागढ़ सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया

ईद उल फितर की नमाज और खुत्बा

ईद उल फितर के दिन हजरत शेख सलीम चिश्ती दरगाह परिसर स्थित शाही जामा मस्जिद में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद मस्जिदों में खुत्बा (धार्मिक उपदेश) पढ़े गए और फिर सभी लोग अल्लाह की बारगाह में देश की अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं करने के लिए खड़े हुए।

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कई नेताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा ईद का त्यौहार

ईद उल फितर का त्यौहार हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का प्रतीक बना। पूरे कस्बे और देहात क्षेत्रों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई, और ईद की खुशियां साझा की गईं। कस्बा की दर्जन भर मस्जिदों के अलावा सीकरी चार हिस्सा, सीकरी दो हिस्सा, लाल दरवाजा, जजौली, मईबुजुर्ग, दूरा आदि इलाकों में भी ईद की नमाज शांति और सद्भाव के साथ अदा की गई।

See also  पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन

नेताओं और समाजसेवियों का सहयोग

ईद उल फितर के इस खास मौके पर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन के नेताओं ने भी हिस्सा लिया और मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी। इनमें प्रमुख रूप से रालोद के वरिष्ठ नेता ब्रजेश चाहर, सपा नेता चौधरी सुरेंद्र सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, हां जी बदरुद्दीन कुरैशी, डॉ. मुस्तकीम, डॉ. बिहारी लाल वर्मा, महावीर सिंह वर्मा, और प्रधान शामिल थे। इन नेताओं ने सभी को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईद के इस पावन मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता और प्रेम का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। शहरभर में इस त्यौहार ने सभी धर्मों के लोगों को एकजुट किया और यह साबित किया कि हमारे समाज में भाईचारे की भावना हमेशा जीवित रहती है।

See also  Agra News: स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं स्वच्छता चैंपियन हुए सम्मानित
Share This Article
Leave a comment